मंगल मूर्ति रूप लेकर गणपति जी आ गए Mangal Murti Ganpati Bhajan | Ganesh Chaturthi Songs 2025
Singer: B Manoj & Anil Sharma
Lyrics: Kishore Chanchal
।। श्री गणपति भजन ।।
मंगल मूर्ति रूप लेकर गणपति जी आ गए। भक्त जनों के दिल पर देवा, दूर दूर तक छा गए ।। गणपति बप्पा मोरया । मंगलमूर्ति मोरया ।।
** अंतरा १. **
अब ना कोई दुखी रहेगा देवा का आशीष बरसेगा । अंधे को आँखे मिलेंगी, लंगड़ा भी अब दौड़ पड़ेगा । भक्ति की सच्ची लगन, सद् भक्तों को लगा गए । मंगलमूर्ति रूप लेकर गणपति जी आ गए ।।
* अंतरा २. **
शिव शक्ति के लाल प्यारे, देते हैं सुख के उजियारे । तीनों लोक में गूँज रहे हैं, सिद्धि विनायक के जयकारे । कितनी ही डगमग नैया को बप्पा पार लगा गए । मंगल मूर्ति रूप लेकर गणपति जी आ गए ।।
* अंतरा ३. **
इच्छा पूर्ति कहलाते हैं, कृपा अमृत बरसाते हैं । प्रेम से सबको निहारते हैं, भाग्य सबके सँवारते हैं जीवन की मुरझाई बगिया, सुगंध से महका गए । मंगलमूर्ति रूप लेकर गणपति जी आ गए ।।
* अंतरा ४. ***
अहंकार का नाश करते, भक्तों के घर वास करते । अपने दिव्य चमत्कार से, पतझड़ को मधुमास करते । घर आंगन में रंग बिरंगे, सुख के फूल खिला गए । मंगल मूर्ति रूप लेकर गणपति जी आ गए ।।
Music and Lyrics: Copyright USP Digital Pvt Ltd™
Video: Copyright USP Digital Pvt Ltd™